Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

फतेहपुर: दबंगों ने घेरकर भाई के साथ मायके जा रही महिला व मासूम बच्चे को पीटा

 सुनील गुप्ता फतेहपुर यूपी 



दबंगों ने घेरकर भाई के साथ मायके जा रही महिला व मासूम बच्चे को पीटा


*👉 खागा कोतवाली पुलिस से पीड़िता ने सुनाया दु:खड़ा, इंसाफ न मिलने से दु:खी है आरती*


फतेहपुर जिले खागा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सिठियानी गांव में एक मामूली कहासुनी के मामले ने इतना ज्यादा तूल पकड़ लिया कि एक महिला के घर में घुसकर दबंगों ने महिला व उसके मासूम 11 माह के बच्चे व उसके भाई को बुरी तरह मारा पीटा। जब इंसाफ की गुहार लगाने महिला पुलिस के पास पहुंची तो उसे वहां से इंसाफ नहीं मिला, बल्कि आपसी समझौता कर दिया गया। इस मामले में बताया जाता है कि यह सारा खेल ग्राम प्रधान के इशारे पर खेला गया है। महिला का आरोप है कि घटना एवं समझौता के दूसरे दिन जब अपने भाई के साथ मोटर साइकिल से हथगांव थाना क्षेत्र के अहिंदा गांव जा रही थी तो उसे गांव के चार दबंग युवको ने रोक लिया और अंजान बाबा डेरा के निकट उसके साथ पुनः मारपीट की गई। पीड़ित महिला का कहना है कि इस मामले की शिकायत उसने पुनः खागा कोतवाली में तैनात सब इंस्पेक्टर सौरभ कुमार सरोज से की, किंतु अभी तक इस मामले में पुलिस ने कोई भी कार्यवाही नहीं की है। पीड़ित महिला आरती का आरोप है कि उसका पति बाहर रहता है, घटना के बाद उसने अपने पति बुधराज को भी बुला लिया है और इस समय दहशत की वजह से घर न जाकर मायके में ही रह रही है। इसे पुलिस की निष्क्रियता कहे या फिर दायित्व के प्रति गंभीर होना न समझें। कुल मिलाकर एक ही महिला के साथ बार-बार घटना होने के बावजूद पुलिस मामले में पूरी तरह से हीलाह वाली बरत रही है, जो अपने आप में बहुत कुछ समझने के लिए पर्याप्त है। अगर दबंगो की हिम्मत इतनी बढ़ जाए की मामला पुलिस के पास होने के बावजूद एक महिला के साथ बार-बार मारपीट की जा रही है तो यह समझ लेना चाहिए कि पुलिस की जरूर दबंगो से गहरी सांठ-गाँठ है।


उधर इस मामले में सब इंस्पेक्टर सौरभ कुमार सरोज का कहना है कि महिला के द्वारा शिकायत की गई है, महिला के साथ मारपीट करने वाले युवक सभी नाबालिक है। महिला के भाई के साथ विवाद हुआ था, दोनों पक्षो को समझा बुझा कर वापस भेज दिया गया था, किन्तु महिला आरती के साथ पुनः युवको द्वारा मारपीट किए जाने की घटना प्रकाश में आई है। रामनवमी एवं बड़े भीट बाबा का मेला होने की वजह से व्यस्तता ज्यादा रही। एक युवक को पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया है, जबकि अन्य की तलाश की जा रही है जिन्हें जल्द ही पकड़ कर पूछताछ की जाएगी। वहीं कोतवाल हेमंत मिश्रा ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के निर्देश सम्बंधित बीट सब इंस्पेक्टर को दिए गए हैं, जल्द ही गिरफ्तारी करने के बाद मुकदमा दर्ज कर जरूरी विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe