देवी मां मंदिर के पास मधुशाला खुलने से महिलाओ में रोष।
रिपोर्ट: चन्दगीराम मिश्रा
मल्लावां ब्लाक के रामपुर में नया ठेका अंग्रेजी व बियर की दुकान खुलने से महिलाओं में काफी आक्रोश है वही नवरात्रि में पूजन करने आई महिलाओं ने बताया कि देवी मां के स्थान के पास शराब की बिक्री होने से पूजन अर्चन करने वाले श्रद्धालुओं को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ेगा जिससे महिलाओं ने इसका विरोध किया कि यह मधुशाला की दुकान देवी मां मंदिर से कहीं दूसरी जगह नियुक्त किया जाए जिससे धार्मिक स्थान पर महिलाओं एवं बच्चियों को पूजन अर्चन करने पर दिक्कत का सामना न करना पड़े वहीं श्रद्धालुओं ने यह भी बताया कि बारात में कुआं पूजन को लेकर महिलाओं को उसी जगह आना पड़ता है जिससे कभी भी नशेड़ियों के साथ में झगड़ा फसाद हो सकता है।
शराब ठेका खुलने से लोग दारू पीकर औरतों को बुरी नजर से देखेंगे और साथ में गाली-गलौच भी करेंगे जय देवी पत्नी राजा राम, रामरानी पत्नी अनिल कुमार, रेखा देवी पत्नी पुनीत कुमार, रामप्यारी पत्नी हुलासी रमाकांती पत्नी प्यारेलाल, सहित ग्रामीण मौजूद रहे।