*हिन्दू सुरक्षा सेवा संघ के तत्वाधान में पदाधिकारियों एवं व्यापारियों ने निकाला कैंडल मार्च*
*रिपोर्ट दीपक अवस्थी 8057802581*
अजीतमल औरैया। अजीतमल तहसील क्षेत्र अंतर्गत कस्बा बाबरपुर अजीतमल में हिन्दू सुरक्षा सेवा संघ के पदाधिकारियों एवं व्यापारियों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगांव में हुए आतंकवादी हमले ने पूरे देश को गहरा आघात दिया उसी दुःखद घटना से आहात होकर सभी पदिकारियाओं एवं व्यापारियों ने कैंडल मार्च निकल कर मृतक नागरिकों को श्रद्धांजलि दी। इस
हमले में निर्दोष हिंदुओ की जान गई आतंकवादियों ने भारत की संप्रभुता को चुनौती दी है।इस हमले ने इस स्थिति को और भी अधिक गंभीर बना दिया है। हिन्दुओं को टारगेट किया गया है मारने से पहले उनका नाम पूछा गया था और उनके कपड़े उतरवाए गए। यह दर्शाता है की ये एक लक्षित हिंसा थी। इस्लामिक आतंकवादियों द्वारा किए गए इस हमले में कई हिंदुओ की जाने गई हैं जो पर्यटन के लिए जम्मू कश्मीर गए थे। कैंडल मार्च निकाल कर नगर वासियों ने मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष उमंग पोरवाल, विपिन गुप्ता,ऋषि पोरवाल, दीपक राजपूत ,विमल शर्मा, गोलू कश्यप ,गोलू राजपूत ,अवनीश राजपूत ,अज्जू गुप्ता ,शेश कुमार पोरवाल, पुष्पेंद्र सोनी, बसंत पोरवाल, रामशरण राजपूत, आशीष गुप्ता, राजीव जैन किशन चंद्र सोनी, अंकित पोरवाल, प्रांशु गुप्ता, ऋषभ पोरवाल, देव पोरवाल, रवि वर्मा, सचिन शर्मा, आकाश मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।