Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

एटा: शहीद पार्क एटा में नरसंहार के विरोध एवं दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु कैंडल मार्च एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन संपन्न हुआ

 संवाददाता हेमेंद्र गुप्ता 

शहीद पार्क एटा में नरसंहार के विरोध एवं दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु कैंडल मार्च एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन संपन्न हुआ

एटा। दिनांक 26 अप्रैल 2025 दिन शनिवार को संस्थापक संस्था स्वामी विवेकानंद शिक्षा प्रसार समिति एटा,के अंतर्गत चलने वाले सभी शिशु मंदिर, विद्या मंदिर एवं सरस्वती बालिका महाविद्यालय के आचार्य बंधु, आचार्या बहनों, छात्र-छात्राओं एवं कर्मचारीगणों द्वारा 22 अप्रैल 2025 को जम्मू कश्मीर के पहलगांव में आतंकवादियों द्वारा किए गए नरसंहार के विरोध एवं दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु कैंडल मार्च एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन शहीद पार्क एटा पर किया गया, 


जिसमें मातृ संस्था के सभी पदाधिकारी एवं विद्यालयों की प्रबंध समिति के पदाधिकारियों की उपस्थिति रही l मातृ संस्था के संरक्षक क्षेत्रपाल उपाध्याय, अध्यक्ष चंद्रकांत मिश्रा, मंत्री संजीव गोयल एवं विद्या मंदिर के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार वार्ष्णेय, प्रबंधक अतुल राठी, प्रधानाचार्य राजीव गुप्ता ने घटना पर अपने विचार व्यक्त किए एवं शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना की । साथ ही घटना के प्रत्यक्षदर्शी केशव सरस्वती शिशु मंदिर एटा के प्रबंधक ,सी.ए. अरविंद अग्रवाल ने आपबीती को सबके समक्ष रखा l कैंडल मार्च शहीद पार्क से प्रारंभ होकर दीनदयाल चौक पर महामहिम राष्ट्रपति को प्रेषित ज्ञापन को जिलाधिकारी, एटा के प्रतिनिधि नायब तहसीलदार सारस्वत अग्रवालएवं सीओ सिटी अशोक कुमार को सौंप कर शहीद पार्क एटा में 2 मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्माओं के लिए श्रद्धा सुमन अर्पित कर सभा का समापन हुआ l इस अवसर पर मनमोहन राठी ,मीरा माहेश्वरी, सर्वेश बाबू दीक्षित ,विजय वार्ष्णेय ,दिनेश पाल सिंह, बीएल वर्मा गुप्ता, सुधीर गुप्ता विक्रम सिंह प्रेमी सहित सैकड़ो लोगों की उपस्थिति रही।

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe