Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

जसवंतनगर/इटावा: जसवंतनगर में पत्रकार के घर में ससुरालियों ने किया हमला, मारपीट, थाना पुलिस उल्टा पत्रकार को फँसाने में जुटी


जसवंतनगर में पत्रकार के घर में ससुरालियों ने किया हमला, मारपीट, थाना पुलिस उल्टा पत्रकार को फँसाने में जुटी

थाने गए पत्रकार व उसके परिजनों को पुलिस ने गाली धमकी देकर भगाया, नही कराया चोटों को डॉक्टरी मुआयना 

रिपोर्ट एम एस वर्मा, मनोज कुमार 

इटावा। अपनी बेटी को अलग रखने के लिए दबाव बनाने में असफल ससुरालियों ने पत्रकार दामाद के घर हमला कर दिया और बुरी तरह मारपीट की। रिपोर्ट लिखाने थाने पहुँचें पत्रकार व उसकी मां बहिन को इंस्पेक्टर ने गंदी गंदी गाली देकर भगा दिया। जब पत्रकार ने उच्च अधिकारियों से शिकायत की तो अब इंस्पेक्टर पत्रकार को फर्जी मुकदमे लादकर आतंकवादी बनाने की धमकी दे रहे है। 


इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन के इटावा जिला सचिव पत्रकार सुशील कांत पुत्र स्वर्गीय महेंद्र सिंह निवासी जैनपुर नागर थाना जसवंतनगर ने बताया कि दिनाँक 20/4/2025 को समय लगभग 1:40 दोपहर में मेरी बहिन पूनम, माँ ज्ञानवती घर पर मौजूद थी। में उस समय कमरे में सो रहा था इसी बीच मेरे ससुर देव सिंह पुत्र हरलाल, साला वीकेश पुत्र देव सिंह, सास मीना देवी पत्नी देव सिंह निवासी नबाबपुर, संतोषपुर घाट थाना बसरेहर अपने साथ चार अज्ञात लोगों को लेकर मेरे घर आए और आते ही गाली गलौज करते हुए जान से मारने की नीयत से मेरी गर्दन दबा ली और लात घूसों थप्पड़ों से मेरी मारपीट करने लगे। जब मेरी माँ व बहिन मुझे बचाने आई तो बहिन को बाल पकड़कर जमीन पर गिरा लिया और और मारपीट की मेरी माँ को भी सभी ने बुरी तरह मिलकर मारा पीटा। और गंदी गंदी गालियाँ व जान से मारने की धमकी दी। 

           

घटना की सूचना मेरे भाई अजय कांत ने लगभग 2:30 बजे डायल 112 पर सूचना दी तो पुलिस की गाड़ी आई तब जाकर हम लोगों की जान बची। उन्होंने बताया कि ससुराली दबाव डालते है कि गांव की सभी जमीन मकान बेचकर दिल्ली नांगलोई में रहो में गांव में नही रहूँगी। जब कि मेरी बहिन शादी योग्य है। इसी के चलते आये दिन ससुराली क्लेश करते है। और रोज आये दिन घर आकर गाली गलौज मारपीट करते है। इसी बजह पत्नी ने दिनाँक 19/04/2025 को झगड़ा किया और मायके फोन करके अपने परिजनों व गुंडों को बुला लिया और उक्त सभी लोगों ने एक राय होकर आते ही हमला गाली मारपीट शुरू कर दी। 

उक्त घटना की शिकायत दिनाँक 20/04/2025 को मैने माँ बहिन को साथ ले जाकर थाना जसवन्तनगर में जाकर प्रार्थना पत्र दिया गया। तो इंस्पेक्टर ने गाली देकर भगा दिया और बोले कि तेरे ऊपर इतने मुकदमे लादूँगा कि आतंकवादी बन जाएंगे। इस मामले में उच्चाधिकारियों को भी पत्र भेजकर पीड़ित पत्रकार ने शिकायत की है। पीड़ित पत्रकार सुशील कांत का कहना है कि ससुराली गांव की जमीन मकान बेचकर दिल्ली में रहने का दबाब बना रहे है जो कि सम्भव नही है पहले भी कई बार ऐसी घटना को अंजाम दे चुके है लेकिन इस बार मां बहन को भी बुरी तरह पीटा उनके चोट के निशान थे थानाध्यक्ष को चोटें भी दिखाई लेकिन चोटों का डॉक्टरी मुआयना नही कराया गया। 


इस मामले में जब प्रभारी निरीक्षक थाना जसवन्तनगर रामसहाय से बात की तो उन्होंने बताया कि कौन सुशीलकांत पत्रकार, ? मेरे संज्ञान में कोई जानकारी नही है।


👉डीजीपी, एडीजी कानपुर, आईजी कानपुर, ने ट्वीट पर साधी चुप्पी


उक्त घटना की शिकायत पीड़ित पत्रकार ने मुख्यमंत्री व डीजीपी, यूपी पुलिस, व एडीजी आईजी कानपुर के विभागीय ट्वीटर पर की जिसे 25 ट्वीटर एकाउंट से रीट्वीट भी किया गया लेकिन सभी अधिकारी पत्रकार व उसके परिजनों के साथ हुई घटना पर मौन है। किसी ने जांच या कार्यवाही का आदेश नही दिया।

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe