Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

छुरिया छत्तीसगढ़: पंचायत सचिवों के हड़ताल को समर्थन देने पहुंची पूर्व विधायक छन्नी साहू

 लोकेशन छुरिया छत्तीसगढ़ 

रिपोर्टर राधेश्याम शर्मा


स्लग पंचायत सचिवों के हड़ताल को समर्थन देने पहुंची पूर्व विधायक छन्नी साहू


कहा, लगातार दम तोड़ रही है मोदी की गारंटी 


छुरिया विगत माह भर से छत्तीसगढ़ प्रदेश के पूरे पंचायत सचिव अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठे हुए हैं। मांग भी वह है जिसका वादा खुद प्रदेश के भाजपा नेताओं ने स्वयं मुख्यमंत्री, मंत्री एवं सांसदों ने मोदी की गारंटी बताकर किया था। इस जायज मांग के लिए प्रदेश के सभी पंचायत सचिव अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए हैं वहीं खुज्जी विधानसभा क्षेत्र में अंतर्गत छुरिया ब्लाक मुख्यालय में बैठे पंचायत सचिवो के पंडाल में खुज्जी विधानसभा की पूर्व विधायक श्रीमती छन्नी चंदू साहू, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रितेश जैन, जिला कांग्रेस प्रवक्ता राहुल तिवारी, पार्षद सोनू खान, पार्षद मनोज यादव, पूर्व एल्डरमेंन शकील कुरैशी सहित कांग्रेस नेताओं ने पहुंचकर अपना समर्थन दिया। 

पूर्व विधायक छन्नी साहू ने कहा इसके पहले भी प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार में प्रदेश की जनता को ठगने का काम किया है चाहे 3100 रूपये प्रति क्विंटल धान का मूल्य एक साथ देने का वादा हो, जर्सी गाय देने का मामला हो, या बेरोजगारों को रोजगार देने का मामला हो, चाहे देश के प्रत्येक व्यक्ति को 15 लाख रुपए देने का वादा हो, प्रत्येक पंचायत में कैश काउंटर खोलकर किसानों को धान का रकम एक साथ देने का बात हो भाजपा सरकार हर मामले पर विफल नजर आई थी। अब प्रदेश की भाजपा सरकार आम जनता को ठगने के लिए मोदी की गारंटी नामक नया फार्मूला लेकर आई है। छन्नी साहू ने यह भी कहा कि महात्मा गांधी ने कहा था कि भारत की आत्मा गांव में बसती है, रोजगार गारंटी जैसे महत्वपूर्ण योजना और सभी पंचायत को पंचायती राज जैसे नियमों से मजबूत करने का काम कांग्रेस सरकार की देन है। कांग्रेस सरकार ने हमेशा से समाज के हर वर्ग के हितों का काम किया है और अभी भी हम कांग्रेस के कार्यकर्ता पंचायत सचिवों के साथ हर मोर्चे पर संघर्ष करने के लिए खड़े हैं। पंचायत सचिवों की मांग जायज है सरकार को तत्काल इस मांग को पूरा करने का निर्णय लेना चाहिए। पंचायत सचिवों ने पूर्व विधायक श्रीमती छन्नी साहू सहित सभी कांग्रेस नेताओं का समर्थन देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe