विद्युत विभाग की जर्जर लाइन की चिंगारी से जली गेहूं की फसल।
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई
मल्लावां क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम भूल भवानीपुर में विद्युत विभाग की खेतों से निकली जर जर लाइन की चिंगारी ने किसानों की चर र्बीघा गेहूं की फसल को जलाकर खाक कर दिया जैसे ही ग्रामीणों को पता चला की विद्युत विभाग के जर्जर तार की चिंगारी छूटने से खड़ी गेहूं की फसल में आग लग गई है
आनंन-खानन किसानों ने आग बुझाने लगें अग्नि पास में पड़े कंपांइंड से कटे खेतों की पराली को भी निशाना बनाया वही छत्रपाल यादव आसाराम उर्फ बबलू यादव की गेहूं की फसल को जलाकर खाक कर दिया मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल हरिशंकर वर्मा एवं पुलिस बल तथा ग्रामीण किसानो ने आग पर काबू पाया।