ब्यूरो रिपोर्ट अशफाक खान जनपद बहराइच
एम.एम.यू द्वारा बलहा दा.हंस फाउंडेशन जागरूकता अभियानमेडिकल ऑफिसर डॉ अभय कैराती जागरूक किया
बहराइच के बलहा विकासखंड के बलहा पंचायत में संविलियन स्कूल में खून की कमी कैसे होती है। खून कमी होने के कारण और उनके इलाज के बारे में बच्चों को जागरूक किया। उन्होंने सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली साप्ताहिक आयरन और फोलिक एसिड के वितरण में वहां के अध्यापको सहित प्रतिभाग किया।
उन्होंने शिक्षकों संग मिलकर बच्चों को आयरन और फोलिक एसिड की गोलियों का वितरण किया तथा उसके महत्व को बताया।साथ ही साथ डी वार्मिंग के बारे में भी बताया उसके महत्व को भी बताया।