Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

कैथल: बस स्टेण्ड के पास तथा करनाल रोड़ पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा हटवाया गया अतिक्रमण

 बस स्टेण्ड के पास तथा करनाल रोड़ पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा हटवाया गया अतिक्रमण


मोहित गुलाटी


कैथल, 26 अप्रैल। कैथल शहर में सुगम व सुरक्षित यातायात व्यवस्था स्थापित करने के लिए एसपी आस्था मोदी के दिशा निर्देश तहत चलाई गई मुहिम के तहत ट्रैफिक पुलिस व रोडवेज कैथल के कर्मचारियों के साथ मिलकर सड़क पर सामान रखकर किए गए अतिक्रमण को हटवाया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एसपी आस्था मोदी के निर्देश पर शहर में सुगम व सुरक्षित तथा निर्बाध यातायात व्यवस्था स्थापित करने के लिए थाना प्रबंधक यातायात एसआई राजकुमार की अगुवाई में ट्रैफिक पुलिस द्वारा बस स्टेण्ड कैथल तथा करनाल रोड़ कैथल पर दुकानदारों व रेहडी वालो द्वारा किया गया अतिक्रमण हटवाया गया। कार्रवाई के दौरान सड़क पर सामान रखने वाले दुकानदारों व रेहड़ी वालों को समझाया गया तथा उन्हें बताया गया कि दोबारा दुकान के सामने सड़क पर सामान रखने पर उनका सामान जब्त किया जाएगा। इस अवसर पर दुकानदारों द्वारा पुलिस को सहयोग देते हुए आश्वासन दिया गया कि वे आगे से पुलिस प्रशासन के कल्याणकारी कार्य में सहयोग करके सडक पर अतिक्रमण नहीं करेंगे। प्रवक्ता ने कहा कि दुकानदारों द्वारा सड़क पर सामान रखने व दुकान के आगे व्हीकल खडा होने से रास्ता काफी तंग हो जाता है। जिससे आमजन को निकलने में काफी परेशानी का सामना करना पडता है। भविष्य में भी समय समय पर ऐसे ऐसे अभियान चला कर जारी रहेगें।

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe