*फांसी पर लटकी मिली होम गार्ड की पुत्रबधू*
*रिपोर्ट-रजनीश राजपूत*
मो-9997911618
अजीतमल/ औरैया: कोतवाली क्षेत्र के गांव चैनी का पुरवा में पुलिस विभाग में होम गार्ड की पुत्रबधू का शव फांसी पर लटका मिला। सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया है। वही पुलिस ने मृतका के शव का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के गांव चैनी का पुरवा निवासी अहिवरन सिंह पुलिस विभाग में बतौर होम गार्ड कार्यरत है। अहिवरन के पुत्र सुखबीर की शादी सात वर्ष पहले अछल्दा थाना क्षेत्र के गांव गणेश पुरवा निवासी राकेश की पुत्री अनीता के साथ हुई थी। दोनों के एक तीन वर्षीय पुत्री है। रविवार को सुखवीर मजदूरी करने गया था और मां और पिता खेतों पर खड़ी फसल काटने गए थे। एक वर्षीय पुत्री घर के बाहर खेल रही थी।रविवार की शाम जब सुखबीर घर पहुंचा तो उसने अनीता को कमरे में हुक पर लटका देखा तो उसने शोर मचाया तो आसपास के लोग एकत्र हो गए और उनकी मदद से अनीता को नीचे उतारा लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी सुखबीर ने अनीता के मायके पक्ष को दी। सूचना मिलते ही मायके पक्ष के लोग ससुराल पहुंच गए और ससुरालियों पर हत्या कर लटकाने का आरोप लगाया है। और सूचना अजीतमल कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद कोतवाली प्रभारी राज कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और मृतका ने शव का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही कोतवाली प्रभारी राज कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने मौत का कारण स्पष्ट होगा और तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।