महावीर जयंती की तैयारियां जोरों पर /दो दिन धार्मिक कार्यक्रमों की रहेगी धूम
रामकिशोर वर्मा
मैनपुरी
श्री वीर युवा मंडल की अध्यक्ष रौनक जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि कल 10 अप्रैल 2025 दिन गुरुवार को प्रातः 5:00 बजे जैन धर्म की मंगल प्रभात फेरी 7:00 बजे भगवान महावीर स्वामी जी का अभिषेक 8:00 बजे जिन धर्म पताका का दसवां दिशाओं में जय घोष के साथ ध्वजारोहण 11:00 बजे आकर्षक झांकियां व बैंड बाजा के साथ भगवान महावीर जी की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी तत्पश्चात 3:00 बजे 1008 स्वर्ण कलशो द्वारा श्री जी का मंगल कलश अभिषेक नगर की बुद्ध सेन जी सिंघई की बगीची में आयोजित होगा रात्रि कार्यक्रम में 7:30 बजे भगवान श्री जी की महा आरती एवं रत्न पलना झूलना एवं 8:00 बजे जैन मिलन एवं महिला जैन मिलन द्वारा वीतरागी महाभारत कार्यक्रम का आयोजन निर्धारित किया गया है कर्क में विशिष्ट अतिथि के तौर पर संजय जैन सम्यक जैन दिल्ली एवं डॉ अरिन्जय जैन जीजी नर्सिंग होम आगरा कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे
प्रथम दिन 10 अप्रैल को धरणीधर जैन एवं तनिष्क जैन द्वारा मंच उद्घाटन , श्रीजी की महा आरती पूजन प्रद्युम्न कुमार जी जैन एवं डॉ नितिन जैन सचिन जैन ,ध्वजारोहण भद्र कुमार जैन निशांत जैन , दीप प्रज्वलन दीपेश कुमार जैन सार्थक जैन द्वारा संपन्न होगा
दूसरे दिन 11 अप्रैल 2025 दिन शुक्रवार को 7:00 बजे जिन अभिषेक पूजन शाम 7:00 बजे जी की महा आरती एवं 8:00 बजे करहल जैतपुर सिरसागंज की टीमों द्वारा भव्य संगीत में "नृत्य स्पर्धा की मंगल प्रस्तुतियां" की जाएगी जिसमें प्रथम विजेता को 11000 रुपए का नगर पुरस्कार द्वितीय स्थान को 7100 का नगर पुरस्कार एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को ₹5000 का नगर पुरस्कार की राशि निर्धारित की गई है
इस दौरान श्री वीर युवा मंडल करहल के अध्यक्ष रौनक जैन के अलावा नमन जैन ऋषभ जैन अनुभव जैन कुमुद ऋषभ जैन तन्मय जैन पीयूष जैन निखिल जैन राहुल जैन अमन जैन रजत जैन मानस जैन चेतन जैन सिद्धार्थ जैन आदि मौजूद थे