मा. राज्यमंत्री में अध्यक्षता में हुआ ग्राम सभा का आयोजन
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई,शाहाबाद तहसील के परियल ग्राम में माननीय राज्य मंत्री उच्च शिक्षा श्रीमती रजनी तिवारी की अध्यक्षता में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में माननीय राज्य मंत्री ने लोगों की समस्याओं को सुना तथा सम्बंधित अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि लोगों तक सरकार की योजनाओं को पहुँचाने का कार्य करें तथा आमजन की समस्याओं को लेकर सजग रहें। अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि सरकार ग्रामों के समग्र विकास को लेकर अत्यंत संवेदनशील है। महिलाओं को अधिकांश योजनाओं में प्राथमिकता दी गयी है।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य लालाराम राजपूत, कई ग्रामों के ग्राम प्रधान व अन्य स्थानीय जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे।