Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

हरदोई: दो पक्षों में हुई हाथापाई गाली गलौज का विडियो वायरल सिपाही खड़ा मौन

 दो पक्षों में हुई हाथापाई गाली गलौज का विडियो वायरल सिपाही खड़ा मौन।


चन्दगीराम मिश्रा 

हरदोई 


हरदोई, मल्लावां क्षेत्र के गांव सुकरौला में दो पक्ष हुए हमलावर पुलिस खड़ी देखती रही।

 मामला गांव सुकरौला का है जहां 18 अप्रैल को राजस्व निरीक्षक अहिबरन सिंह सिपाही गगन सिंह गांव पहुंचकर अख्तर पुत्र शमशेर अवधेश पुत्र प्रभु दयाल को 2004 में सरकार द्वारा आवासीय पट्टे किए गए थे जिसमें अवधेश कुमार की बाल बाउंड्री शौचालय बना हुआ है 

मकबूल अख्तर पुत्र शमशेर का पक्का लिंटर बना है बिना आदेश के कानून गो सिपाही ने कहा कि यह लिंटर वॉल बाउंड्री गिरा लीजिए नहीं तो जेल भेजा जाएगा उक्त पट्टा धारकों ने 20 वर्ष पुराना निर्माण गिराने से मना किया जिस पर रामखेलावन पुत्र श्यामसुंदर विमल अरुण अभिषेक पुत्रगण रामखेलावन सिपाही के सामने पट्टा धारकों पर लाठी डंडा लेकर हमलावर हो गए 

उक्त दबंगों ने सिपाही के सामने पट्टा धारकों के साथ हाथापाई की जाति सूचक गाली देकर जान से मारने की धमकी भी दी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पट्टा धारकों ने सिपाही कानून गो की शिकायत जिलाधिकारी से की है वीडियो वायरल देख मीडिया कर्मियों ने कानून गो से पूछा कि किसके आदेश पर पट्टा धारकों की बाल बाउंड्री गिरवाने पहुंचें तो कानून गो ने बताया कि सिपाही गगन सिंह ने मुझे बुलाया था और आदेश की प्रति सिपाही के पास थी जिस पर मैं दोनों पक्षों में सहमति के आधार पर बाल बाउंड्री गिरवाने को कहा था जिसकी रिकॉर्डिंग साक्ष मौजूद है परंतु दोनों अधिकारियों की घोर लापरवाही सामने आई है मौका स्थिति को देखते हुए बाल बाल बड़ा हादसा बचा ऐसी परिस्थितियों में खून खराबा हत्या जैसी घटनाएं उत्पन्न हो जाती हैं

 बिना परमिशन बिना आदेश के बाल बाउंड्री को गिरवाने पहुंचे दोनों अधिकारियों की जांच कराई जाए कहीं न कहीं संदिग्ध संलिप्तता पाई जा रही है मौके पर स्थिति तनावपूर्ण बनी है वही रामखेलावन ने कहा कि कानून गो ने मुझे चार घंटे का समय बाल बाउंड्री गिरवाने को दिए हैं। इस बात की चर्चा पूरे गांव में आग की तरह फैली हुई है। सिपाही ने अपनी बचत करते हुए चार अभियुक्तों का शांति भंग में चालान किया।

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe