डीएम ने की सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा।
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई ,विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड की प्रगति की समीक्षा हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि विभागीय पोर्टल पर ससमय फीडिंग का कार्य कराया जाये। निर्माण योजनाओं में समय व गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाये। यूपीपीसीएल को रोडवेज बस अड्डे के निर्माण की धीमी प्रगति पर कड़ी नाराजगी जतायी। राजस्व वादों के निस्तारण में तेजी लायी जाये। रोजगार परक ऋण योजनाओं में पात्रों को लाभान्वित करने के लिए बैकों से समन्वय स्थापित किया जाये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी, अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार सिंह व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।