हाईस्कूल व इंटर के घोषित हुए परीक्षा परिणाम छात्रों ने जिले प्रथम व प्रदेश में चौथा स्थान प्राप्त किया, गुरु जनों ने छात्रा को मोबाइल फोन देकर किया सम्मानित
हाईस्कूल व इंटर के घोषित हुए परीक्षा परिणाम मे प्रदेश मे चौथा व जिले मे हाईस्कूल की परीक्षा मे प्रथम स्थान लाकर अपने माता पिता व गुरुजनो का बढ़ाया मान
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई
हरदोई, जिला मे टॉप टेन हाईस्कूल मे मल्लावां पब्लिक स्कूल के ही बच्चे रहे जिन्होंने अपने परिजनों के साथ साथ गुरुजनों का नाम प्रदेश व जिला स्तर पर परिचित करवाया। जब एक बच्ची का नाम आता है तो थोड़ा भावनात्मक जुड़ाव हो जाता है आकृति पटेल जो कि एक ग्रामीण परिवेश से आती है माता स्वर्गवास 12 वर्ष पहले हो चुका था। उसकी उम्र 3 वर्ष रही होगी। आज उसी क्षात्रा ने संसाधनों के अभावो मे कड़ी मेहनत व जंग जीतने की लगन ने आज वो कर दिखाया जिसका हर माता पिता स्वप्न देखते हैं। उसकी शिक्षा और आगे बढ़ाने के लिए आकृति पटेल को जितेन्द्र कुमार पाठक पत्रकार, प्रबंधक हरिपाल सिंह, प्रधानाचार्य नीलेश कुशवाहा द्वारा मोबइल देकर सम्मानित किया गया
इस अवसर पर जितेन्द्र कुमार पाठक की अनुपस्थित मे उनकी पुत्री वैष्णवी पाठक साथ मे रही जो कि विद्यालय मे कक्षा 7 की छात्रा है। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।