Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

कैथल: सांसद नवीन जिन्दल ने लोकसभा में उठाई कुरुक्षेत्र में फूड टेस्टिंग लैब स्थापित करने की मांग

 धर्मक्षेत्र कुरुक्षेत्र में फूड टेस्टिंग लैब स्थापित की जाए: नवीन जिन्दल 

नौकरियों के मामले में स्किल मिसमैच एक बड़ी चुनौती है: नवीन जिन्दल 

सांसद नवीन जिन्दल ने लोकसभा में उठाई कुरुक्षेत्र में फूड टेस्टिंग लैब स्थापित करने की मांग

सांसद नवीन जिन्दल ने सप्लाई-आधारित मॉडल की बजाय  डिमांड-आधारित स्किलिंग मॉडल पर दिया जोर 


मोहित गुलाटी, संवाददाता


कैथल : 3 अप्रैल 2025 

सांसद  नवीन जिन्दल ने आज लोकसभा में "वन डिस्ट्रिक्ट, वन फूड टेस्टिंग लैब" योजना के अंतर्गत कुरुक्षेत्र में फूड टेस्टिंग लैब स्थापित करने और युवाओं के लिए सप्लाई-आधारित मॉडल की बजाय  डिमांड-आधारित स्किलिंग मॉडल की मांग की ।

आज प्रश्नकाल के दौरान सांसद नवीन जिन्दल ने कहा, “जनस्वास्थ्य और उपभोक्ता अधिकारों की रक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर जिले में आधुनिक फूड टेस्टिंग लैब होना आवश्यक है। कुरुक्षेत्र एक कृषि प्रधान एवं तेजी से विकसित होता हुआ शहरी क्षेत्र है, जहां ऐसी सुविधा की अत्यंत आवश्यकता है।”

इसके साथ-साथ सांसद नवीन जिन्दल ने कहा कि भारत की 65% आबादी 35 वर्ष से कम आयु की है। हमारे देश में नौकरियों की कमी नहीं है, बल्कि स्किल मिसमैच एक बड़ी चुनौती है — यानी युवाओं के पास वो कौशल नहीं है जिसकी आज के उद्योगों को ज़रूरत है। अगर हमें भारत को भविष्य के लिए तैयार करना है, तो हमें सप्लाई-आधारित मॉडल से हटकर डिमांड-आधारित स्किलिंग मॉडल अपनाना होगा। 

नवीन जिन्दल ने नेशनल स्किल सेंसस कराने की मांग रखी — क्योंकि जब तक हमारे पास सटीक आंकड़े नहीं होंगे, तब तक न सही नीति बनेगी और न समाधान निकलेगा। 


आज लोकसभा में सांसद नवीन जिन्दल के सवालों का जवाब देते हुए केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री श्री चिराग पासवान ने कहा कि कुरुक्षेत्र में लैब स्थापित करने का प्रस्ताव वाजिब है और मंत्रालय जल्द ही इस पर उचित कार्रवाई करेगा।

सांसद नवीन जिन्दल ने मंत्री के सकारात्मक उत्तर के लिए आभार व्यक्त व स्वागत करते हुए कहा, “मैं मंत्री महोदय का आभार व्यक्त करता हूं। यह लैब कुरुक्षेत्र सहित आसपास के लाखों लोगों को सुरक्षित और पोषक आहार सुनिश्चित करने में मदद करेगी। यह किसान कल्याण और खाद्य सुरक्षा प्रणाली को सुदृढ़ बनाएगी।”


इस अवसर पर सांसद नवीन जिन्दल के मीडिया सलाहकार डॉ. राज कुमार ने बताया कि सांसद नवीन जिन्दल, धर्मक्षेत्र-कुरुक्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए  प्रयासरत हैं ।सांसद नवीन जिन्दल ने पूर्व में भी खाद्य सुरक्षा का मुद्दा उठाया था। सांसद नवीन जिन्दल संसद में खाद्य और स्वास्थ संबंधी विषयों को उठाते रहे हैं। उन्होंने

खाद्य उत्पादों पर पारदर्शी लेबलिंग और अल्ट्रा रिफाइंड सीड ऑयल पर नियमन की मांग की थी। इस तरह के प्रयास देश को एक स्वस्थ भविष्य की ओर ले जाएंगे। सांसद नवीन जिन्दल युवाओं के रोजगार को लेकर बेहद गंभीर हैं। इसके लिए कुरुक्षेत्र और कैथल में विश्व स्तर के कौशल विकास संस्थानों की स्थापना पर कार्य चल रहा है। उन्होंने बताया कि सांसद नवीन जिन्दल द्वारा आज लोकसभा में धर्मक्षेत्र-कुरुक्षेत्र के लिए किये जा रहे प्रयासों और युवाओं के लिए  सप्लाई-आधारित मॉडल से हटकर डिमांड-आधारित स्किलिंग मॉडल के लिए उठाई गई मांगों को देखते हुए कुरुक्षेत्र संसदीय क्षेत्र की जनता में खुशी की लहर है।

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe