नव निर्मित अमावता बाजार की नीलामी, अमावता बाजार की नीलामी शिवम दीक्षित के नाम*
*रिपोर्ट दीपक अवस्थी 8057802581*
अजीतमल औरैया। विकास खंड अजीतमल के ग्राम पंचायत अमावता में आज बाजार की बोली खुली बैठक में बोली गई। एडीओ पंचायत अजीतमल सर्वेश दुबे और सचिव अंशु प्रजापति की अध्यक्षता में नवीन बाजार की बोली बोली गई।
नीलामी प्रक्रिया में जिसमें न्यूनतम बोली पचास हजार रुपए से थी और दो हजार रुपए जमानत राशि जमा करनी थी जो रुपए जप्त होकर ग्राम पंचायत के खाते में जमा किया जाएगा। तीन बोली दाताओं मोहित सेंगर उर्फ बसंत सेंगर, धर्मेंद्र सेंगर, शिवम दीक्षित ने बाजार की बोली में प्रतिभाग किया। अधिकतम बोली शिवम दीक्षित गोहानी खुर्द के नाम रही। नीलामी की प्रक्रिया बाजार में पहली बार प्रारंभ की गई।
वाइट एडीओ पंचायत अजीतमल सर्वेश कुमार