किसान की बैलगाड़ी में अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर महिला की हुई मौत।
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई
जानकारी के अनुसार सुंदरलाल उम्र 65 वर्ष अपनी पत्नी कमलेश कुमारी उम्र 58 वर्ष के साथ अपनी बैलगाड़ी से खेत जा रहे थे जैसे ही वहां गौसगंज मल्लावां मार्ग पर पहुंचे पीछे से आ रहे हैं अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे दोनों पति पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल लाया गया जहां पर डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बैलगाड़ी में लगे बैल भी घायल हो गए। बताया गया कि मृतका के एक पुत्र दो पुत्रियां हैं जिनका विवाह हो चुका है। घटना की सूचना दिए जाने पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव का पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस का कहना है कि वाहन की तलाश की जा रही है।