Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

बोकारो: बोकारो अधिवक्ता संघ की महासचिव श्री महेश चौधरी के नेतृत्व में आपातकालीन बैठक

 

ब्यूरो रिपोर्ट 


लोकेशन। बोकारो बोकारो अधिवक्ता संघ की महासचिव श्री महेश चौधरी के नेतृत्व में आपातकालीन बैठक

 

बोकारो: एक अत्यंत गंभीर और संवेदनशील विषय पर चर्चा करने के लिए एकत्रित हुए हैं। पुलवामा में हुए आतंकी हमले ने हमारी आत्मा को झकझोर दिया है। इस क्रूर घटना की हम पूरी तरह से निंदा करते हैं और आतंकवाद के खिलाफ अपनी एकजुटता का संदेश देना चाहते हैं।"


*महेश चौधरी जी के शब्दों से स्पष्ट है कि यह बैठक एक आपातकालीन स्थिति में बुलाई गई है। 

"हम सभी अधिवक्ता इस हमले की कड़ी निंदा करते हैं। यह सिर्फ एक हमला नहीं, बल्कि हमारे देश की सुरक्षा और अमन चैन को चुनौती देने का एक प्रयास है। इस घिनौनी घटना से हमारे दिल आहत हैं और हम शहीद हुए सैनिकों और उनके परिवारों के साथ पूरी एकजुटता के साथ खड़े हैं।"


"हमारे देश के वीर सैनिकों पर हमला करना, हमारी एकता और शांति को चुनौती देना है। हमें इस पर कड़ा और सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है।"

"हमारी सरकार से हम ये मांग करते हैं कि इस आतंकी घटना के दोषियों को कठोरतम सजा दी जाए। इसके साथ ही, आतंकवाद के खिलाफ सख्त कानून बनाने की आवश्यकता है।

 इस बैठक में हम एकजुट होकर यह प्रस्ताव पास करते हैं कि हम पुलवामा में हुए आतंकी हमले की घोर निंदा करते हैं और सरकार से यह मांग करते हैं कि इस घटना के दोषियों को सजा दिलाई जाए, ताकि हमारे देश में शांति और सुरक्षा बनी रहे। हम अपने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और उनके परिवारों के साथ खड़े रहते हैं।"

"मैं सभी सदस्यगण का धन्यवाद करता हूँ। हमारी यह एकजुटता हमारे देश के लिए एक मजबूत संदेश है कि हम आतंकवाद के खिलाफ हमेशा खड़े रहेंगे। हम न्याय की उम्मीद रखते हैं और हमारे शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा और यह निर्णय लिया गया की

नृशंस हत्या के विरोध स्वरुप सभी संघ के सद्स्यगण दिनांक 26 अप्रैल 2025 को आतंकी कृत्य के विरोध मे अपने बाएं बाह काला बिल्ला लगाकर विधि व्यवसाय करेंगे। सभी से सहयोग अपेक्षित है।

इस बैठक मे अध्यक्ष ठाकुर कलिका नंद सिंह, उपाध्यक्ष बासुदेव गोस्वामी, महासचिव (प्रा) महेश चौधरी, कोषाध्यक्ष सोमनाथ शेखर, सहायक कोषाध्यक्ष विकास तापड़ीया, संयुक्त सचिव पुस्तकालय प्रेम कुमार, कार्यकारिणी सद्स्य नवीन कुमार, रुपेश कुमार,सम्पुर्ण चन्द्र लायक,संजय कुमार, सृष्टिधर सिंह ,मृत्युन्जय मल्लिक, कामदेव पाठक, माया सिंह, अतुल कुमार मौजूद रहे।

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe