अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो बाइक सवार घायल
*हरदोई।*
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई।मल्लम्मा थाना क्षेत्र में अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो बाइक सवार घायल हो गए जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्लावां में किया गया डॉक्टर ने हालत गम्भीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर किया।मिली जानकारी के अनुसार उमेश कुमार पुत्र रामस्वरूप निवासी नरायन मऊ किसी कार्य से राघोपुर जाते समय पेट्रोल टंकी के पास सामने से आ रही अज्ञात मोटरसाइकिल से टकराकर घायल हो गया। वही दूसरा बाइक सवार मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे उसके भाई ने उसे मल्लावां स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां डॉक्टर दिव्यांशु ने प्राथमिक इलाज करते हुए हालत गंभीर स्थिति के कारण जिला अस्पताल को रेफर कर दिया। वही बाइक सवार शकील अहमद पुत्र जब्बार निवासी बखोरा किसी कार्यवश सड़क पर जा रहे थे ग्राम नसीरपुर के पास सड़क पर बने स्पीड ब्रेकर पर मोटरसाइकिल का बैलेंस बिगड़ जाने के कारण पास में खड़े खंभे से टकराकर घायल हो गए ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची डायल 112 ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।मौके पर पहुंचे भाई ने घायल के विषय में जानकारी उपलब्ध कराई। घायल को डॉक्टर द्वारा जिला अस्पताल रिफर किया गया। दोनों बाइक सवारों ने हेलमेट नहीं पहन रखा था।