कामदा एकादशी पर्व पर भक्तों ने सुंदर भजन कीर्तन कर हाजिरी लगाई।
रिपोर्ट: चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई: जयपुर राजस्थान खाटू श्याम मंदिर वृंदावन धर्मशाला में समिति के द्वारा बाबा श्याम का दरबार सजाया गया जिसमें दूरदराज से आए गायक गायिकाओं ने बाबा श्याम की हाजिरी लगाई और बाबा से कहा कि बाबा सभी श्याम प्रेमियों पर अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखिए
क्योंकि तुम हारे के सहारा हो तीन बांण धारी हो कलयुग के राजा हो मां मोरवी के लाल हो सुंदर भजनों से बाबा को हाजिरी लगाकर रिझाया गया आईए देखते हैं खाटू श्याम से सीधा प्रसारण