रिपोर्ट एम एस वर्मा, मनोज कुमार
*देश वासी उनके इस उपकार के लिए हमेशा ऋणी रहेंगे*
*समाज सुधारक नारी उद्धारक थे डॉ.भीमराव अंबेडकर:वीना यादव*
इटावा/जसवन्तनगर ।ग्राम सराय भूपत कटेखेड़ा में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की 134 वीं जयंती के अवसर पर उन्हें अंबेडकर पार्क में श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए इस अवसर पर बसपा सुप्रीमों मान्यवर कांशीराम के इटावा लोकसभा चुनाव में प्रभारी रहे खादिम अब्बास ने कहा कि बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर जी ने देश के प्रत्येक बालिग को वोट का अधिकार दिलाकर जो उपकार किया है उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता वह सर्वहारा समाज के मसीहा थे।
पूर्व ब्लॉक प्रमुख अनवर सिंह ने कहा कि डॉ.भीमराव अंबेडकर ने कहा था कि गुलाम को गुलामी का अहसास करा दो तो वह विद्रोह कर देगा ।सराय भूपत प्रधान वीना यादव ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर समाज सुधारक और नारी उद्धारक थे उनके संघर्ष और तपस्या का ही परिणाम है कि आज दलित और पिछड़े वर्ग को आरक्षण मिला और उनकी उन्नति प्रगति हुई।
सैफई डॉक्टर एवं स्वर्गीय फतेह सिंह यादव की नातिन ऋतु यादव ने कहा कि हम सबको शिक्षा पर ध्यान देना चाहते और अपने बच्चों को चाहे वह लड़का हो या लड़की दोनों को बराबर शिक्षा दिलानी चाहिए क्योंकि बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी ने कहा था शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो पियेगा वह दहाड़ेगा ।
वरिष्ठ पत्रकार प्रेस क्लब जसवन्तनगर अध्यक्ष प्रेम कुमार शाक्य ने कहा कि बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के संघर्ष के कारण ही भारत की तस्वीर और तकदीर बनी है ।हमें उनके द्वारा निर्मित संविधान से प्रेरणा लेनी चाहिए।
इंसानी भाईचारा एवं प्रेम सदभाव समिति के अध्यक्ष मोहम्मद आमीन भाई ने कहा कि डॉ.भीमराव अंबेडकर जी ने कहा था कि जहां सहनशीलता की सीमाएं समाप्त होती है वहां क्रांति जन्मलेती है ,
शासक वर्ग ने जो संविधान के साथ छेड़छाड़ करके सरकारी विभागों का निजीकरण करके संविधान पर जो कुठाराघात किया है उससे एक क्रांति ने जन्म लिया है।आने वाले समय में इसका खामियाजा शासक वर्ग को भुगतना पड़ेगा।
रामनरेश आजाद ,अखलेश गौतम,प्रियंका गौतम ,प्रोफेसर ओमप्रकाश ,इन्द्रनारायण, सरनाम सिंह ,भंते बुद्धरतन ,पूर्व प्रधान हीरालाल जाटव , चतुरी मेट,लेखपाल ,ऋषि यादव ,आदि ने अपने विचार व्यक्त किया।
जयंती समारोह को सफल बनाने में प्रधानपति रमेश यादव ,राकेश जाटव ,विकाश सागर ,विपिन जाटव , दीनानाथ ,प्रेमचंद्र भगत ,बलवीर ,अर्जुन सिंह मुन्ना चाचा,मंजीत सिंह ,मुकेश आजाद ,राहुल ,भोजराज ,सूबेदार पुतले ,अभिषेक आजाद,साहुल ,गौरव ,आदर्श , विशाल छोटे हलवाई , रजनेश लाला,सोबरन सिंह जाटव ,संजू,सौरभ पेट्रोल पंप वाले ,अमित ,ज्ञान सिंह एवं समस्त अम्बेडरवादी लोगों का विशेष योगदान रहा ।
जयंती समारोह की अध्यक्षता ग्राम प्रधान वीना यादव ने की तथा संचालन रामनरेश आजाद ने किया।