Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

बिहार बेगूसराय: बेगूसराय पहुंचेंगे देश के विपक्ष नेता राहुल गांधी का स्वागत करने के लिए. कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह

 बिहार बेगूसराय 



ब्यूरो मोहम्मद नबी आलम. 

बेगूसराय पहुंचेंगे देश के विपक्ष नेता राहुल गांधी का स्वागत करने के लिए. कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह..


पलायन रोको नौकरी दो पदयात्रा में शामिल होंगे राहुल गांधी । 11 तारीख को अपनी मांगों के साथ मुख्यमंत्री से मिलने पटना जाएँगे पदयात्री ।बेगूसराय में खुले सेंट्रल यूनिवर्सिटी । 


भीतिहरवा गांधी आश्रम से शुरू होकर पलायन रोको नौकरी दो पदयात्रा 22 वे दिन बेगूसराय पहुँच चुकी है ।कल बेगूसराय में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और संसद में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पदयात्रा में शामिल रहेंगे और एक नुक्कड़ सभा को भी संबोधित करेंगे । राहुल गांधी की यात्रा के साथ साथ पेंडिंग सेना भर्ती के सैकड़ों नौजवान भी इस यात्रा के हिस्सा होंगे , जिन्हें सरकार ने सेना के सभी एग्जाम पास करने के बाद भी नियुक्ति नहीं दी गई । 

आज इस संबंध में जिला कांग्रेस कार्यालय में आज एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमे AICC के सचिव सह बिहार प्रभारी देवेन्द्र यादव , NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी , यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रकाश ग़रीब दास और कांग्रेस के ज़िला अध्यक्ष अभय कुमार सिंह सार्जन ने संबोधित किया । 

AICC सचिव और बिहार के प्रभारी देवेंद्र यादव ने कहा कि राहुल गांधी का बेगूसराय आगमन हो रहा है जिससे आम जानता में उत्साह है । राहुल गांधी बिहार के युवाओं के पलायन के मुद्दे पर पदयात्रा में शामिल होकर इस युवाओं के सम्मान के लिए आवाज बुलंद करेंगे । 

NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने कहा कि बिहार की औद्योगिक नगर बेगूसराय में आस पास के जिलों से बच्चे शिक्षा लेने आते है लेकिन यहाँ एक भी विश्वविद्यालय नहीं है । बेगूसराय में हम एक सेंट्रल यूनिवर्सिटी खोलने की मांग करते है और 11 तारीख को पदयात्री अपनी मांगों को लेकर पटना में मुख्यमंत्री के सामने अपनी मांगों को रखेंगे । 

यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रकाश ग़रीब दास ने कहा की यह यात्रा कांग्रेस की यात्रा नहीं है बल्कि बिहार के तमाम छात्र और नौजवानों की यात्रा है जो इस प्रदेश में सम्मान के साथ शिक्षा और रोजगार चाहते है । मीडिया द्वारा डोमिसाइल पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी के एजेंडा में बिहार के छात्रों के साथ बिहार की नौकरियों में न्याय हो इसके लिए डोमिसाइल शामिल है । 

इस प्रेस वार्ता में कांग्रेस के ज़िला अध्यक्ष अभय कुमार सिंह सार्जन ने कहा की दिनकर की धरती पर बेगूसराय में कल राहुल गांधी यात्रा में शामिल होंगे यह हमारे लिए गौरव की बात है । हम मांग करते है कि बेगूसराय में दिनकर के नाम पर विश्वविद्यालय की स्थापना हो ताकि बेगूसराय के छात्रों को शिक्षा के लिए बाहर ना जाना पड़े । हमने कल की यात्रा को भव्य बनाने के लिए पूरी तैयारी कर ली है । 

इस प्रेस कांफ्रेंस में पलायन रोको नौकरी दो यात्रा के मीडिया इंचार्ज डॉ पीयूष रंजन झा , ज़िला कांग्रेस के प्रवक्ता रंजीत कुमार और यूथ कांग्रेस में ज़िला अध्यक्ष राहुल कुमार शामिल थे । 


डॉ पीयूष रंजन झा

मीडिया इंचार्ज 

पलायन रोको नौकरी दो पदयात्रा.

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe