ब्रेकिंग कासगंज
रिपोर्ट जितेंद्र सिंह कासगंज
*सामाजिक संगठन सयुंक्त जिला चिकित्सालय ब्लड रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन*,
इस आयोजन के संयोजक शिवम कश्यप एवं सह-संयोजक हिमांशु यादव रहे, जिनके मार्गदर्शन और समर्पण से शिविर का आयोजन सफल हुआ।
शिविर में धर्मेंद्र कुमार, सीमा मैम, श्रीमती आरती कश्यप, नीलम, नितिन, यश शर्मा, कैफ़, नरेंद्र कुमार, यश प्रताप सिंह, आदित्य राज, अमन सहित कई अन्य स्वयंसेवकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही,