दरवाजे पर चढ़कर मार पीट करते समय चार अभियुक्त हुए गिरफ्तार।
चन्दगीराम मिश्रा
*हरदोई-मल्लावां* । कस्बा में 11 अप्रैल 2025 को प्रखर गुप्ता उर्फ वाशु पुत्र आशीष कुमार निवासी मोहल्ला गंगारामपुर द्वारा थाना मल्लावां पर तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अभियुक्त जुनैद पुत्र शकील, उमैर पुत्र शकील, सैय्यद अहमद पुत्र इरशाद अहमद, निवासी मोहल्ला बंदीपुर व एक अज्ञात अभियुक्त द्वारा वादी के साथ मोटरसाइकिल की ई-रिक्शा से टक्कर हो गई थी जिससे गाली-गलौज व मारपीट की गई इस संबंध में थाना मल्लावां पर विभिन्न धाराओं में बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया थाना मल्लावां पुलिस द्वारा उपरोक्त अभियोग से संबंधित अभियुक्त जुनैद पुत्र शकील, उमैर पुत्र शकील, सैय्यद अहमद पुत्र इरशाद अहमद तथा प्रकाश में आए अभियुक्त शकील पुत्र इनाय तुल्ला निवासी बंदीपुर मल्लावां को गिरफ्तार किया गया ।