साहिबगंज झारखण्ड
रिपोर्ट अरविन्द कुमार
मुर्शिदाबाद दंगे में पीड़ित लोग से मिले हिन्दू धर्म रक्षा मंच के केंद्रीय अध्यक्षपश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के शमशेरगंज के थाना क्षेत्र के जाफराबाद में वक्फ बोर्ड बिल के विरोध मे हुए दंगे से पिड़ित हिंदू समुदाय के लोग सदमे मे है.उपद्रवियों द्वारा हिंदुओं की दुकान लूटने,घरो को जलाने,बम से हमला करने एवं घरो पर आग का गोला फेंकने एवं हथियार के साथ हिंसक झड़प कर कई हिंदुओं को मौत के घाट उतार दिया.मुर्शिदाबाद मे हुई घटना के बाद ह्रदय दास अपनी व अपने परिवार की जान बचाकर झारखंड राज्य के साहिबगंज जिले के राजमहल के बर्मन कोलोनी में अपने रिस्तेदारो के यहां पीड़ित लोग शरण ली है.वही एक पीड़ित ने बताया कि जाफराबाद गांव में लगभग डेढ़ सौ परिवार रहता हैं.गांव को चारों तरफ से घेर कर उपद्रियों ने बम, गोले हथियार लेकर पूरे गांव को लूटने लगे.वहां के बहू बेटियों के साथ छेड़खानी करने लगे.बताया की किसी तरह वहां से सभी लोग अपनी जान बचाकर अपने परिजनों के यहां राजमहल बर्मन कोलोनी पहुंचे.वही मुर्शिदाबाद के दंगा पीड़ितों से मिलने के लिए हिंदू रक्षा मंच के केंद्रीय अध्यक्ष संत कुमार