कासगंज न्यूज......
रिपोर्ट जितेंद्र सिंह कासगंज
*कासगंज के दिव्यांश ने पहले ही प्रयास में देशभर लहराया परचम, एनडीए में पाई दूसरी रैंक*पहले ही प्रयास में देशभर में दूसरी रैंक पाकर स्थापित किया कीर्तिमान
जनपद के साथ उत्तर भारत के लिए बड़ी उपलब्धि
कासगंज। शहर के आवास विकास कॉलोनी निवासी होनहार युवा ने अपनी प्रतिभा का परचम पूरे देश में लहरा दिया। अपने पहले ही प्रयास में एनडीए परीक्षा में देशभर में दूसरी रैंक हासिल कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। यह जनपद के साथ साथ उत्तर भारत के लिए गर्व का विषय है। एक छोटे से शहर के युवा ने अपने हुनर से देश में अपनी पहचान बनाकर अपने जनपद का नाम रोशन कर दिया।
यह अभूतपूर्व उपलब्धि पाकर दिव्यांश सोलंकी अन्य युवाओं के लिए प्रेरणाश्रोत बन गए हैं। परिवार में पिता धीरेन्द्र सोलंकी एवं मां डॉ मंजू चौहान शिक्षक है, बड़ा भाई मृदुल सोलंकी नीट परीक्षा पास कर एमबीबीएस कर रहा है।