लोकेशन = दौनी, पठा, चितहरी, भड़ार, रामुपुरा, रगोली, तहसील -लवकुशनगर मध्य प्रदेश !
संवाददाता: अशोक राजपूत 9575156463
स्लग = राम नवमी को ढोलक, झीका, मजीरा मे भजन गायन के साथ निकाले देवी माँ के जवारे !एंकर = जिला छतरपुर लवकुशनगर म. प्र. के अंतर्गत ग्राम दौनी एवं आस पास के ग्रामो मे हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी राम नवमी के दिन माता रानी देवी माँ के जवारे बड़े ही श्रद्धा भाव एवं हरसोल्लास के साथ निकाले गये !जिसमे ढोलक, झीका, मंजीरा मे भजन गायन के साथ ग्राम के लोग शामिल हुये !
छोटी छोटी बच्ची देवी माँ के जवारे अपने सिर पर रखकर पूरे गाँव मे घूमकर, माता रानी के भजन गाते हुये बाद मे देवी माँ के स्थान पर बिसर्जित कर देते है !इस त्यौहार मे हिन्दू सनातनीयों की एकता रामनवमी के दिन ही देखते बनती है !
वाईट = देवी माँ के पंडा !