मल्लवां पालिका द्वारा बनाई गई आर सीसी रोड की शिकायत डीएम से।
चन्दगीराम मिश्रा
शिकायतकर्ता व्यापारी मोहम्मद फुरकान योगेश सोनी आदि ने आरोप लगाया है कि पालिका द्वारा आरसीसी रोड बनाई गई है जिसमें सिर्फ धूल ही उड़ रही है उस धूल से हमारी दुकान एवं घरों में गर्दा उड़ रहा है जिससे बीमार बुजुर्ग लोगों के लिए बहुत ही नुकसान लायक ड्रस्टधूल है इसकी शिकायत पालिका ईओ से की गई लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया है पीड़ित दुकानदारों ने जिलाधिकारी से गुणवत्ता की जांच करने की मांग की है
मानक विहीन आर सीसी रोड गायत्री मंदिर से विपिन सोनी के मकान तक बनाई गई है जिसमें निकलने वाले बिना मास्क लगाकर नहीं निकाल सकते हैं व्यापारियों ने जिलाधिकारी अभिलंब जांच करने की मांग की है।