Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

सकीट (एटा): पहलगाँव, जम्मू-कश्मीर नरसंहार के शहीदों को श्रद्धांजलि देने हेतु सकीट क्षेत्र में केंडल मार्च आयोजित

 जिला संवाददाता     हेमेंद्र गुप्ता 


पहलगाँव, जम्मू-कश्मीर नरसंहार के शहीदों को श्रद्धांजलि देने हेतु सकीट क्षेत्र में केंडल मार्च आयोजित


साम्प्रदायिक सौहार्द्र का संदेश देते हुए मुस्लिम समाज के लोगों ने भी दी सहभागिता


सकीट (एटा)। जम्मू-कश्मीर के पहल गाँव में आतंकियों द्वारा किए गए भीषण नरसंहार में शहीद हुए भाइयों को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु सकीट क्षेत्र में समस्त क्षेत्रवासियों के सहयोग से केंडल मार्च का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने भाग लेकर शहीदों को नमन किया।


कैंडल मार्च में मुस्लिम समाज के लोगों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और एकता तथा भाईचारे का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व सकीट चेयरमैन श्री गौतम सिंह सर्राफ, सभासद वकील अंसारी जी, रहमत अली, मोहम्मद जुबैर, पूर सभासद सलीम अंसारी, समीम अंसारी, नासिर अंसारी, भूरा कुरैशी, आरिफ अंसारी, अयूब अली, मुल्लू सभासद, सागर भाई सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


सभी ने मिलकर आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता दिखाई और शहीदों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। वक्ताओं ने कहा कि आतंकवाद के विरुद्ध पूरा भारत एकजुट है और शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।


कार्यक्रम का संयोजन समस्त सकीट क्षेत्रवासियों द्वारा किया गया और श्रद्धांजलि सभा के अंत में दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe