जिला संवाददाता हेमेंद्र गुप्ता
साम्प्रदायिक सौहार्द्र का संदेश देते हुए मुस्लिम समाज के लोगों ने भी दी सहभागिता
सकीट (एटा)। जम्मू-कश्मीर के पहल गाँव में आतंकियों द्वारा किए गए भीषण नरसंहार में शहीद हुए भाइयों को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु सकीट क्षेत्र में समस्त क्षेत्रवासियों के सहयोग से केंडल मार्च का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने भाग लेकर शहीदों को नमन किया।
सभी ने मिलकर आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता दिखाई और शहीदों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। वक्ताओं ने कहा कि आतंकवाद के विरुद्ध पूरा भारत एकजुट है और शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।
कार्यक्रम का संयोजन समस्त सकीट क्षेत्रवासियों द्वारा किया गया और श्रद्धांजलि सभा के अंत में दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।