फेसबुक पर महंत राजू दास के लिए की अभद्र टिप्पणी
*रिपोर्ट दीपक अवस्थी 8057802581*
अजीतमल औरैया। अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के कस्बा बाबरपुर में बीते दिनों अयोध्या स्थित हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास जी महाराज ने बाबरपुर कस्बे का नाम बदलने की मांग की थी। जिससे आहत होकर एक युवक ने फेसबुक पर भड़काऊ पोस्ट की। हालांकि आपका अखबार पोस्ट की पुष्टि नहीं करता था। उसकी पोस्ट से हिंदू संगठनों मे उबाल है और पुलिस को शिकायती पत्र दिया है। हिन्दू वादी संगठन विश्व हिन्दू परिषदों , बजरंग दल के पदाधिकारी उमंग पोरवाल , दीपक वर्मा , विपिन गुप्ता, अमन सविता आदि ने अजीतमल पुलिस को दी तहरीर में बताया कि फेसबुक आईडी चौधरी योगेश सिंह बिसारिया नाम की फेसबुक आईडी से महंत राजू दास के लिए बहुत ही अभद्र और अपमान जनक टिप्पणी की गई है। जिससे हम सभी सनातनी आहत है। पुलिस ने तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी है।