यूपी लोकेशन
लोकेशन बाराबंकी
दूषित पानी पीने को मजबूर है ग्रामीण,जिम्मेदार बेखबर
मोहम्मद नसीम ब्यूरो चीफ बाराबंकी
सरकार ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत है। इसके लिए नलों की मरम्मत और रिबोरिंग के लिए ग्राम पंचायत को धन भी दिया जा रहा है। लेकिन जिम्मेदार लोगों की लापरवाही के कारण इस हैंडपंप की रिबोरिंग नहीं हो पाई है।
स्थानीय नागरिक प्रदीप शाहू, रामू शाहू, लक्ष्मी शर्मा और करन यादव ने हैंडपंप की रिबोरिंग कराए जाने की मांग की है। उनका कहना है कि दूषित पानी पीने से लोगों की सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है। इस मामले में ग्राम प्रधान और सचिव से संपर्क का प्रयास किया गया, लेकिन उनका फोन रिसीव न हो सका।