Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

हैदरगढ़ बाराबंकी: दूषित पानी पीने को मजबूर है ग्रामीण,जिम्मेदार बेखबर

 यूपी लोकेशन

लोकेशन बाराबंकी

दूषित पानी पीने को मजबूर है ग्रामीण,जिम्मेदार बेखबर

मोहम्मद नसीम ब्यूरो चीफ बाराबंकी


हैदरगढ़ बाराबंकी: विकास खंड अंतर्गत विद्दी का पुरवा चौराहे पर स्थित इंडिया मार्का सरकारी हैंडपंप से दूषित पानी निकल रहा है। यह हैंडपंप वर्षों से खराब है। चौराहे पर मंगलवार और शुक्रवार को बाजार लगता है। यहां सैकड़ों लोग सब्जी और अन्य सामान खरीदने आते हैं।


सरकार ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत है। इसके लिए नलों की मरम्मत और रिबोरिंग के लिए ग्राम पंचायत को धन भी दिया जा रहा है। लेकिन जिम्मेदार लोगों की लापरवाही के कारण इस हैंडपंप की रिबोरिंग नहीं हो पाई है।

स्थानीय नागरिक प्रदीप शाहू, रामू शाहू, लक्ष्मी शर्मा और करन यादव ने हैंडपंप की रिबोरिंग कराए जाने की मांग की है। उनका कहना है कि दूषित पानी पीने से लोगों की सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है। इस मामले में ग्राम प्रधान और सचिव से संपर्क का प्रयास किया गया, लेकिन उनका फोन रिसीव न हो सका।

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe