हरदोई से बड़ी खबर।
पुरानी रंजिश के चलते विपक्षियों ने पुलिस के सामने अधेड़ को मौत के घाट उतारा
चन्दगीराम मिश्रा हरदोई
हरदोई: थाना बेनीगंज में एक दर्द नाक हत्या हो गई जिससे दिल दहल गया। जिसमे एक युवक को पुलिस के सामने पुरानी रंजिश को लेकर पहले उसकी घेरा बंदी की फिर ताबड़तोड़ फरसे से कई वार किया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई
बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के भैंनगांव में लगभग चार दर्जन महिला-पुरुषों ने महावत सरपंच को घेरकर मौत के घाट उतार दिया वर्ष 2009 में अपने भाई रामपाल की हत्या का आरोप था। आरोपी जेल गए थे जमानत पर जेल से छूटे थे । ,6 अप्रैल को रामपाल व उसके परिवार व समर्थकों ने उसे घेर लिया उसको बचाने के लिए एक घर में घुस गया। तभी सूचना मिलने पर पुलिस सिपाही व गार्ड आए और उसे कोतवाली ले जाने लगे, लेकिन घात लगाए हमलावरों ने पुलिस के सामने बाइक से खींचकर फरसे से काट डाला।
जानकारी मिलते ही एसपी नीरज कुमार जादौन ने घटना स्थल का निरीक्षण कर मृतक परिजनों से बात की शव को पीएम के लिए भिजवाया। एसपी ने पुलिस की टीम गठित कर आरोपियों की खोजबीन कर चार अभियुक्तों को हिरासत में लिया है।