अज्ञात कारणों से झोपड़ी में लगी आग बुझाते समय कुछ लोग हुए घायल।
रिपोर्ट चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई, बिलग्राम तहसील क्षेत्र के ग्राम भीखा पुरवा मजरा जर्सेनामऊ में देर रात अज्ञात कारणों से आग लगने से केशराम पुत्र मटरू उम्र लगभग 40 वर्ष मटरू पुत्र रामेश्वर निवासी ग्राम भीखा पुरवा उम्र लगभग 60 वर्ष जो आग बुझाते समय जल कर घायल हो गए हैं। वही छत्रपाल पुत्र छंगा ,लाल बहादुर पुत्र रामऔतार, सावित्री पत्नी स्वर्गीय मानसिंह, राजेश पुत्र मटरू, विंदा पुत्र मटरू, कल्लू पुत्र मटरू, राधे श्याम पुत्र मटरू की झोपड़ी जल गई है जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचीं उपजिलाधिकारी बिलग्राम तहसीलदार बिलग्राम नायब तहसीलदार बिलग्राम तथा सम्बंधित अधिकारीयों ने तुरंत झुलसें हुए व्यक्तियों को उपचार हेतु स्थानीय सीएचसी भेजा गया बाकी सभी पीड़ितों की आर्थिक सहायता की व्यवस्था की गई है ।