स्टेटस पर पाकिस्तान के झंडे को लगाकर देशद्रोह का परिचय दिया ।
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई
हरदोई, मल्लावा विश्व हिंदू परिषद ने थाने का घेराव कर चौराहा किया जाम।
दिनांक 27.04.2025 थाना मल्लागां पुलिस द्वारा मु० अ०सं० 152/25 से सबंधित अभियुक्त को हिरासत में लिया सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर अभियुक्त मो० जैद अकरम पुत्र मो० वसीम निवासी मोहल्ला मिर्जापुर थाना मल्लावां मोबाइल पर पोस्ट की गयी।
इस संबंध में थाना मल्लावां पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया थाना मल्लावा पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए उपरोक्त अभियोग से संबंधित अभियुक्त मो, जैद अकरम पुत्र मो, वसीम निवासी मोहल्ला मिर्जापुर कस्बा व थाনা मल्लावां जनपद हरदोई को गिरफ्तार लिया गया हिरासत में अभियुक्त का नाम पता पूछे जाने पर बताया ज़ैद अकरम पुत्र मो, वशीम निवासी मोहल्ला मिर्जापुर कस्बा व बाना मल्लावां जनपद हरदोई।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह का, राजीव कुमार का, अंकिगुप्ता मौजूद रहे यह