Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

मुंगेली छत्तीसगढ़: ग्राम पंचायत खैरवार खुर्द में यातायात नियमों को लेकर लगा चौपाल

 लोकेशन मुंगेली छत्तीसगढ़ 

मुंगेली ब्यूरो त्रिलोक कोशले 

मो, 8359900249


ग्राम पंचायत खैरवार खुर्द में यातायात नियमों को लेकर लगा चौपाल,


 मुंगेली छत्तीसगढ़ :  चिल्फी थाना क्षेत्र में आए दिन हो रहे दुर्घटना को देखते हुए ग्राम पंचायत खैरवार खुर्द के सरपंच प्रतिनिधि उत्तरा रात्रे के द्वारा अपने ग्राम पंचायत के मेन रोड बिलासपुर से पंडरिया कवर्धा होंने के कारण चिल्फी थाना क्षेत्र अंतर्गत दुर्घटना होता है जिसके चलते आज चिल्फी थाना प्रभारी हरिश साहू के द्वारा ग्राम पंचायत खैरवार खुर्द के सरपंच प्रतिनिधि उत्तरा रात्रे के द्वारा बैरिकेड मेन रोड के दोनों तरफ लगाया है वहीं 

 

बाज़ार में जन चौपाल लगाकर लोगों को यातायात नियमों का पालन करने और हेल्मेट लगाकर मोटरसाइकिल चलाने का लोगों को जागरूक किया साथ ही कम उम्र के बच्चों को मोटरसाइकिल चलाने से मना किया 18 वर्ष से अधिक के लोगों को यातायात नियम के तहत लायसेंस बनवाना और गाड़ी के बिमा करना जैसे कि  

यातायात के नियमों का पालन करके आप और दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं. 

चालक के लिए नियम 

*वाहन चलाते समय ट्रैफ़िक सिग्नल का पालन करें.

*ओवर स्पीडिंग से बचे.

*शराब पीकर वाहन न चलाएं.

*वाहन चलाते समय मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल न करें.

*वाहन को अचानक मोड़ने से बचें.

*मोड और चौराहे पर गति धीमी रखें.

*सड़क पार करते समय जेब्रा क्रासिंग का पालन करें.

*वाहनों पर ओवर लोड न करें.

*अपनी ही लेन में चलें.

*गाड़ी बदलते समय सही संकेत (इंडिकेटर) का इस्तेमाल करें.

*दोपहिया वाहन पर हेलमेट पहनें.

*कार में ड्राइवर और सभी यात्रियों को सीट बेल्ट पहनना चाहिए.

*पैदल यात्रियों के लिए नियम 

*जहां तक संभव हो, फुटपाथ का इस्तेमाल करें.

*ट्रैफ़िक की ओर पीठ करके फुटपाथ के बगल में खड़े होने से बचें.

*अगर आपको सड़क पर कदम रखना है, तो पहले दोनों तरफ़ देखें.

*हमेशा दूसरों के लिए उचित देखभाल और विचार दिखाएं.

अन्य नियम 

*वाहन चलाते समय यातायात नियमों, संकेतों एवं चिन्हों का पालन करें.

*एम्बुलेंस व अन्य आकस्मिक सेवा सम्बन्धी वाहनों को रास्ता दें.

*साइलेंट जोन में हॉर्न का इस्तेमाल न करें. 

वहीं बाजार में लोगों को यातायात नियम के बारे में जानकारी के साथ नशा मुक्ति अभियान चलाया गया ग्राम पंचायत खैरवार खुर्द के सरपंच के द्वारा मेन रोड में लगने वाले बाजार को वहां से दुसरे जगह में बाजार लगाया गया. जहां मुख्य रूप से चिल्फी थाना प्रभारी हरिश साहू और सरपंच बिंदु उत्तरा रात्रे प्रतिनिधि , देवदत्त रात्रे तिलक बघेल बेनीमाधव साहु केशव यादव समस्त ग्राम वासी रहे

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe