ब्राह्मणी मंदिर से दर्शन कर लौट रहे बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, हालत गंभीर
संवाददाता: एम एस वर्मा, मनोज कुमार
जसवंतनगर/इटावा: संवाददाता। बलरई थाना क्षेत्र के अंतर्गत बलरई भोगनीपुर नहर पुल के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, नगलासंभर बाउथ के रहने वाले लगभग 45 वर्षीय राम लखन उर्फ जानू पुत्र वीरेंद्र सिंह ब्रह्माणी देवी मंदिर पर लगे लख्खी मेले से दर्शन कर लौट रहे थे। तभी बलरई नहर पुल के समीप एक अज्ञात वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को तेज रफ्तार से टक्कर मार दी।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि राम लखन उर्फ जानू सड़क पर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना 108 एम्बुलेंस लेकर मौके पर पायलट सतेन्द्र पाल सिंह ईएमटी धीरेन्द्र प्रताप के साथ पहुँचे और घायल को फर्स्टएड देते हुए तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी स्थिति नाजुक बताई। इसके बाद मौके पर पहुँचे परिजनों द्वारा घायल रामलखन को प्राइवेट अस्पताल में इलाज के लिए ले जा कर भर्ती कराया गया।
हादसे के बाद अज्ञात वाहन मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से घटना को अंजाम देने वाले वाहन की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।
फोटो:-एम्बुलेंस में घायल हुए रामलखन को फर्स्टएड देते ईएमटी धीरेन्द्र प्रताप सिंह।