ब्युरोचिफ:- विनोद पांडेय
जिला:- एम सी बी छत्तीसगढ़
* अपर आयुक्त महोदय, महात्मा गाँधी नरेगा एवं PMAY-G के कार्यपालन अभियंता श्री शिवकुमार सिन्हा जी मनरेगा राज्य कार्यालय से तकनीकी सहायक गोपाल हिरवानी जी के द्वारा जिला पंचायत MCB अंतर्गत जनपद पंचायत मनेंद्रगढ़ एवं खड़गवां में प्रगतिरत एवं पूर्ण निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया गया।
जिले में प्रधानमंत्री आवास के साथ साथ मनरेगा। SBM अभिसरण से बने सामुदायिक शौचालय,SLWM सेंटर के साथ व्यक्तिगत सुकर पालन शेड निर्माण, व्यक्तिगत कुआं का निर्माण, सामुदायिक मत्स्य पालन तालाब, पक्का चेक डेम निर्माण, नवीन आंगनबाड़ी भवन, अमृत सरोवर तालाब एवं पौधा तैयारी (नर्सरी) कार्यों का अवलोकन किया गया।।