Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

एम सी बी छत्तीसगढ़ : मनरेगा एवं पीएमएवाई-जी कार्यों का निरीक्षण, समीक्षा बैठक में योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन पर जोर

 ब्युरोचिफ:- विनोद पांडेय 

जिला:- एम सी बी छत्तीसगढ़ 


*मनरेगा एवं पीएमएवाई-जी कार्यों का निरीक्षण, समीक्षा बैठक में योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन पर जोर*


* अपर आयुक्त महोदय, महात्मा गाँधी नरेगा एवं PMAY-G के कार्यपालन अभियंता श्री शिवकुमार सिन्हा जी मनरेगा राज्य कार्यालय से तकनीकी सहायक गोपाल हिरवानी जी के द्वारा जिला पंचायत MCB अंतर्गत जनपद पंचायत मनेंद्रगढ़ एवं खड़गवां में प्रगतिरत एवं पूर्ण निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया गया। 

जिले में प्रधानमंत्री आवास के साथ साथ मनरेगा। SBM अभिसरण से बने सामुदायिक शौचालय,SLWM सेंटर के साथ व्यक्तिगत सुकर पालन शेड निर्माण, व्यक्तिगत कुआं का निर्माण, सामुदायिक मत्स्य पालन तालाब, पक्का चेक डेम निर्माण, नवीन आंगनबाड़ी भवन, अमृत सरोवर तालाब एवं पौधा तैयारी (नर्सरी) कार्यों का अवलोकन किया गया।। 


जिले में फील्ड निरीक्षण उपरान्त जनपद पंचायत मनेंद्रगढ़ के सभाकक्ष में सर्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत,अनुविभागीय अधिकारी (RES), महात्मा गांधी नरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास की जिला पंचायत एवं जनपद की पूरी टीम के साथ समीक्षा बैठक लेकर योजनाओं में प्रगति लाते हुए योजना के बेहतर क्रियान्वयन के सम्बन्ध में आवश्यक मार्गदर्शन एवं आजीविका विकास गतिविधियों से मनरेगा को जोड़ने सतत् निर्देश दिये गये। प्रधानमंत्री आवास योजना में कम प्रगति पर अविलंब मिशन मोड में प्रगति सुनिश्चित करने हेतु सभी को निर्देशित किया गया हैं।

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe