डीएम व एसपी ने समाधान दिवस में फरियादियों की सुनी समस्याएं।
रिपोर्ट चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई: संडीला में आयोजित तहसील समाधान दिवस में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह व पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने आमजन की समस्याओं को सुना।
लोगों की शिकायत सुनते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि चकरोड से अवैध कब्जे हटाए जाएं। पैमाइश के प्रकरणों को अनावश्यक रुप से लंबित न रखा जाये। कृषि भूमि पर किसी विवाद के मामले में राजस्व टीम पुलिस टीम के साथ मौके पर जाये पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने कहा कि गाँव में किसी विवाद की स्थिति में पुलिस टीम तत्काल मौके पर जाये। वही अवधेश कुमार पुत्र प्रभू दयाल निवासी सुकरौला थाना मल्लावां ने दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा कि गाटा संख्या 158 में 31 /12 /2004 को प्रार्थी के पिता प्रभु दयाल के नाम पट्टा किया गया था जिसमें प्रार्थी द्वारा विगत 15 वर्षों से शौचालय बनवाकर बाल बाउंड्री पक्की करवा दी गई थी दिनांक 18/ 4./2025 राजस्व निरीक्षक अहिवरण सिपाही गगन सिंह बिना आदेश एवं बिना प्रार्थना पत्र के मौके पर पहुंचे प्रार्थी एवं प्रार्थी के पड़ोसी अख्तर पुत्र शमशेर को बुलाकर कहा कि उक्त गाटा संख्या 158 जमीन रामखेलावन की है इसको छोड़ दो अन्यथा दोनों लोगों को 420 धारा में जेल भेजना पड़ेगा प्रार्थी ने कहा कि 20 वर्ष से हमारा कब्जा है हमारा पट्टा है यह कब्जा हम नहीं छोड़ेंगे इतनी बात सुनकर दोनों अधिकारी आग बबूला हो गए विपक्षी रामखेलावन को दीवाल तोड़ने का 4 घंटे का मौका दिया जिस पर रामखेलावन पुत्र श्याम सुंदर अभिषेक विमल अरुण पुत्र रामखेलावन सभी लोग लाठी डंडा फावड़ा लेकर आ गए और हम लोगों पर हमलावर हो गए किसी तरह बचाव करके हम लोगों ने वीडियो बनाना शुरू किया तब कानून गो सिपाही मौके से भाग गए विपक्षी लोग जान से मारने की धमकी देते रहे। पीड़ितों ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। एवं दोसी कानून गो एवं सिपाही की जांच कराने की मांग की है।