ग्रह क्लेश से तंग आकर दंपत्ति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
संवाददाता: एम. एस. वर्मा, मनोज कुमार
सूत्रों के अनुसार पहले पत्नी ने दुपट्टा से फंदा बना की आत्महत्या फिर पति ने भी आत्महत्या की। आपको बता दे की मृतिका रोशनी भाभी अपने पति को छोड़कर गांव में ही देवर के साथ अलग किराए के मकान में रह रही थी, देवर भाभी के संबंध से जन्में चार माह के पुत्र का आज के दिन मुंडन संस्कार होना तय था। मगर दोनों पति पत्नी के रूप में रह रहे देवर भाभी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
फांसी की घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सीओ भरथना अतुल प्रधान और इंस्पेक्टर बकेवर भूपेंद्र सिंह राठी और फोरेंसिक टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता करने में जुट गई है। महिला का पहला पति बाहर रहकर नौकरी करता है।एसएसपी संजय कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि दंपती के आत्मघाती कदम के पीछे पारिवारिक कलह प्राथमिक कारण माना जा रहा है। मौके पर एसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह, क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान सहित बकेवर पुलिस टीम ने पहुंचकर घटनास्थल की गहन जांच की। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। गांव में इस हृदयविदारक घटना के बाद मातम का माहौल है।