*फेनेसिंग तार बैटरी द्वारा प्रभावित करंट की चपेट में आने से बुजुर्ग महिला की मौत*
रिपोर्टर- उत्तम बनिक पखांजूर छत्तीसगढ़
ग्राम पंचायत जनकपुर के आश्रित ग्राम पालनंदी के मेहरू राम गावडे, की धर्मपत्नी सुकमा बाई गावडे, अपने खलियांन में बकरा चराने गई थी, वहीं पर मक्का खेत में जानवरों की रोकथाम के लिए बैटरी द्वारा बिजली प्रभावित झटका मशीन लगाया गया था, जिसकी चपेट में आने से तत्काल उनकी मृत्यु हो गई, परिवार के सदस्य को इस बारे में जानकारी मिलने में काफी देर हो गई, जब समय बिता गया खोजबीन के पश्चात मृत अवस्था में खेत में पड़ी हुई मिली, जिसकी सूचना थाना बांदे
को की गई शव क़ो तत्काल प्राथमिक उपचार केंद्र बांदे मैं लाया गया, बांदे थाना द्वारा जांच की जारी है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के पश्चात आगे की कार्रवाई की जाएगी,