Location :- लातूर महाराष्ट्र.
संवाददाता :- असलम शेख
महाराष्ट्र के लातूर में जमीन से गुप्त धन पाने के लिए अमावस के दिन देर रात को की जा रहीं थी अघोरी पूजा..गांव वालों ने पुलिस को बुलाकर एक महिला सहित चार लोगों के खिलाफ किया FIR दर्ज..
VISUAL DETAILS --
गांव के लोग, पूजा के फोटो
STORY IN DETAILS--
महाराष्ट्र के लातूर जिले के देवनी तहसील में जमीन से गुप्त धन पाने की लालच में 1 अप्रैल की अमावस के दिन देर रात अघोरी पूजा करने की चौंकाने आने वाली घटना सामने आई है.. देवनी तहसील के पंढरपुर इस गांव में यह घटना हुई है जहां एक महिला सहित चार लोग देर रात को गांव के बीच स्थित एक खंडहर जगह पर अघोरी पूजा कर रहे थे.. इस पूजा के लिए हल्दी, कुमकुम ब्लैक मैजिक के लिए इस्तेमाल की जाने वाली ब्लैक डॉल, दूध के पैकेट, कमर में बंधा जाने वाला लाल कलर का धागा, काली कटोरी और खुदाई के लिए लोहे का फावड़ा ये सामान आरोपियों द्वारा खंडहर की जगह पर लाया गया था जिसे जमीन पर बिछाकर पूजा की जा रहीं थी..