पुणे की ऋतुजा वऱ्हाडे ने NDA प्रवेश परीक्षा में पहला स्थान हासिल किया
ब्यूरो रिपोर्ट
पुणे की ऋतुजा वऱ्हाडे ने NDA प्रवेश परीक्षा में लड़कियों के बीच देशभर में पहला स्थान हासिल किया है। साथ ही उन्होंने करीब 12 लाख अभ्यर्थियों में ऑल इंडिया रैंक 3 प्राप्त कर सभी को गौरवान्वित किया है।यह सफलता इसलिए भी खास है क्योंकि उनके परिवार में कोई भी सेना से जुड़ा नहीं था। उनके पिता ने उनमें यह सपना बोया और एक पासिंग आउट परेड ने इस सपने को दिशा दे दी। ट्राई-सर्विसेज डिफेंस एकेडमी में पासिंग-आउट परेड देखने के बाद रुतुजा ने ठान लिया कि उनका रास्ता अब सिर्फ एक ही है — भारतीय सशस्त्र बलों की सेवा करना।