ख़ास ख़बरें-
ब्यूरो रिपोर्ट
लखनऊ-सीएम योगी ने नगर विकास विभाग की समीक्षा की, सिटी बस सेवा में निजी ई-बस संचालकों को मिले मौका, निजी ई-बस किराया, पार्किंग, रूट हो सुनिश्चित, प्रदेश में कहीं भी न हों अवैध विज्ञापन होर्डिंग, सभी जगह लगवाएं इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले बोर्ड, मथुरा-वृंदावन में बनेगा कृष्ण लोक पार्क, अयोध्या में तैयार होगा लवकुश पार्क, नगरों में वाहन पार्किंग बड़ी चुनौती, पार्किंग को मांगलखनऊ-उत्तर प्रदेश सरकार और एनएसई में हुआ एमओयू, 96 लाख MSME को पूंजी बाज़ार से जुड़ने का अवसर, CM योगी के नेतृत्व में MSME को मिलेगी नई उड़ान, MSME को सशक्त बनाने की दिशा में मील का पत्थर
लखनऊ में ट्रेन पलटाने की साजिश नाकाम, रेलवे ट्रैक पर ढाई फीट लंबा लकड़ी का टुकड़ा रखा, दिलावर नगर और रहीमाबाद के बीच का मामला, शरारती तत्वों ने 6 इंच मोटा लकड़ी का टुकड़ा रखा, गरीब रथ एक्सप्रेस सुबह तड़के ट्रैक से गुजरने वाली थी, सुबह करीब 2.43 बजे इसी ट्रैक से गुजरनी थी गरीब रथ, दूसरे ट्रैक से गुजरी ट्रेन के चालक ने लकड़ी का टुकड़ा देखा, ट्रेन के चालक ने रहीमाबाद स्टेशन मास्टर को सूचना दी, गरीब रथ को मलिहाबाद स्टेशन पर रोक लिया गया, RPF ने रहीमाबाद थाने में अज्ञात पर दर्ज कराई FIR, RPF और पुलिस की संयुक्त टीम जांच में जुटी
लखनऊ-सांसद खेल महाकुंभ 2025 को लेकर बड़ी बैठक, डीएम विशाख जी अय्यर ने बुलाई बड़ी बैठक, जिला प्रशासन,पुलिस अधिकारी बैठक में शामिल, 19 अप्रैल से शुरु हो रहा खेल महाकुंभ 2025, पार्किंग क्राउड मैनेजमेंट के लिए DM ने दिए निर्देश, खेल महाकुंभ को भव्य,शानदार बनाने की तैयारी
श्रावस्ती -दोस्तों के साथ नदी में नहाने गया युवक डूबा, डूबने से 17 वर्षीय अजीत सिंह की हुई मौत , ककरदरी घाट पर नहाने के दौरान हुआ हादसा, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मल्हीपुर थाना क्षेत्र के ककरदरी घाट की घटना
मिर्जापुर-जिलाधिकारी ने अधिकारियों को लगाई फटकार, जल जीवन मिशन में शिकायतों के खराब फीडबैक पर फटकार, सहायक अभियंता जल निगम ग्रामीण का वेतन रोका
फतेहपुर -भांग की दुकाने खुलते ही बिकने लगा अवैध गांजा, सरकारी भांग की दुकानों से होती है गांजे की बिक्री, गांजा बेचने की तस्वीरें कैमरे में हुई कैद, सदर कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ बाईपास इलाके का मामला
आगरा -डॉक्टर श्वेतांक प्रकाश को किया गया सम्मानित, अमेरिकन प्रेसिडेंट की सील से किया गया सम्मानित, अमेरिकन डॉक्टर्स,एंबेसी की टीम ने किया सम्मानित, 23 अप्रैल को आगरा पहुंच रहा है अमेरिकी डेलीगेशन, शांतिवेद इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के डायरेक्टर हैं डॉ.श्वेतांक
गोरखपुर -सबसे बड़े रैन बसेरे का सीएम योगी करेंगे शिलान्यास, गोरखपुर एम्स में 44 करोड़ की लागत से बनेगा रैन बसेरा, 18 अप्रैल को CM योगी के हाथों प्रस्तावित है भूमि पूजन, पूर्वी यूपी,बिहार के मरीजों-तीमारदारों को होगी सहूलियत
अलीगढ़ -RSS प्रमुख मोहन भागवत के कार्य़क्रम को लेकर तैयारियां, 5 दिवसीय कार्यक्रम को लेकर कड़े सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम, मथुरा रोड स्थित केशव सेवा धाम में रहेगा 5 दिवसीय कार्यक्रम
सहारनपुर -युवक का बाइक से स्टंट करते वीडियो वायरल, युवक का खतरनाक स्टंट करते वीडियो वायरल , बाइक का अगला पहिया उठाकर स्टंट कर रहा युवक, बाइक की सीट पर खड़े होकर किया जा रहा स्टंट , युवक द्वारा अलग-अलग तरीके से किए जा रहे खतरनाक स्टंट, थाना कुतुबशेर क्षेत्र का मामला
हरदोई-बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के सुरजीपुर में बवाल का मामला, पुलिस ने दोनों पक्षों के 13 आरोपियों को किया गिरफ्तार, दो पक्षों में कहासुनी के बाद हुए विवाद के बाद बवाल, एक पक्ष द्वारा भगवान बुद्ध की मूर्ति को क्षतिग्रस्त करने आरोप, जांच के दौरान लगाया गया आरोप मिला पूरी तरफ से गलत, पुलिस ने फोटो जारी करके मूर्ति को पूर्व से बताया क्षतिग्रस्त, दोनों पक्षों से तहरीर पर दर्ज किया गया था केस, 13 दबोचे गए
मेरठ -सुसाइड करने को नहर में कूदे युवक को बचाया, 2 दोस्तों ने युवक को बचाने के लिए लगाई छलांग, युवक को बचाने के चक्कर में एक दोस्त डूबा, नहर के भंवर में फंसकर डूब गया संदीप गोस्वामी , पुलिस और गोताखोर संदीप की तलाश में जुटे हैं, सरधना इलाके के अटेरना नहर पुल का मामला
कन्नौज -नवागंतुक डीएम ने कलेक्ट्रेट पहुंच संभाला चार्ज, डीएम आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने संभाला चार्ज, सीडीओ, एडीएम व अन्य अफसर रहे मौजूद